सम्मान भत्ते(पेंशन योजना) की राशि में 250 रुपये बढ़ोतरी।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में वितरित किए जा रहे बुढ़ापा, विधवा व विकलांग सम्मान भत्ते(Pension Yojana) की राशि में 250 रुपए प्रतिमाह की दर से वृद्धि कर दी है अब हरियाणा ने सभी पेंशन लेने वालों को 2500 की जगह 2750 रुपए प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है ।
यह घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सम्मान भत्ते की बढ़ी हुई यह राशि एक नवंबर से लाभार्थियों को देनी आरंभ कर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लाभार्थियों को समान भत्ते में यह बढ़ोतरी दीपावली के उपलक्ष में उपहार के रूप में दी गई है ।