डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनकरण योजना, हरियाणा सरकार बीपीएल योजना 2023-24, बीपीएल परिवारों के लिए योजनाएं, bpl card loan haryana, bpl card benefits in haryana, मकान की मरम्मत के लिए योजना Haryana, bpl card loan scheme in haryana, Haryana Ration Card benefits Online Apply, Haryana BPL Ration Card benefits 2023, Haryana Ration Card benefits, makan repairing yojana form pdf, dr ambedkar awas navinikaran yojana form pdf, मकान मरम्मत योजना form pdf 2023, मकान मरम्मत योजना Last Date, मकान मरम्मत योजना Form PDF, मकान मरम्मत योजना Documents, मकान मरम्मत योजना Online Apply, dr. b.r ambedkar awas navinikaran yojana application form, अंबेडकर आवास योजना, बीपीएल मकान योजना
हरियाणा राशन कार्ड योजना 2023-24: Haryana BPL Ration Card benefits ऑनलाइन आवेदन
Dr. B.R. Ambedkar Awas Navinikarn Yojna: इस पृथ्वी पर व्यक्ति की तीन मूलभूत जरूरतें ऐसी होती हैं जो हर हाल में पूरी होनी चाहिए रोटी, कपड़ा और मकान। मकान एक ऐसी जरुरत है जिसके बिना एक सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है बहुत सारे व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनके पास अपना मकान तो होता है लेकिन टुटा-फूटा बहुत ही जर्जर हालत में होता है जिसमें परिवार के लिए रहना खतरे से खाली नहीं होता है वह कभी भी गिर सकता है और जान-माल का नुकसान हो सकता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने ऐसे गरीब लोगों के लिए जिनके मकान मरम्मत लायक हैं डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनकरण योजना के तहत हर वर्ग/जाति के BPL परिवार को 80000 रूपये एकमुश्त देने की घोषणा की है। इससे पहले यह योजना केवल SC/ST वर्ग के लोगों को ही मिलती थी। उनको इस योजना के तहत 50000 रूपये की राशि मिलती थे लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए अब यह राशि बढ़ाकर 80000 रूपये कर दी गई है और अब यह उन सभी वर्गों के गरीब BPL परिवारों को मिला करेगी। जिनकी वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में 1.80 लाख रुपये से कम है और जिनके घर की मरम्मत की आवश्यकता है
इसे भी पढ़े :- बीपीएल राशन कार्ड हरियाणा डाउनलोड करें
1. प्रार्थी हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी हो।
2. अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरिवासी जाति वर्ग के परिवार जिनका नाम गरीबी रेखा की सूची में दर्ज किया गया हो।
3. आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए और उसका नाम गरीबी रेखा सूचि में सम्मिलित होना चाहिए।
4 . आवेदक ने पहले मकान मरम्मत के लिए किसी अन्य विभाग से अनुदान प्राप्त ना कर रखा हो।
5 . आवेदक का मकान 10 साल पुराना होना चाहिए।
6 . मकान आवेदक के खुद के नाम होना चाहिये।
7 . परिवार पहचान पत्र में आवेदक की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए।
इसे भी पढ़े :- केवल आधार कार्ड से 5 लाख का लोन मिल रहा है
योजना का नाम | डॉ अम्बेडकर नवीनीकरण आवास योजना |
विभाग | अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा |
राज्य | हरियाणा |
योजना का प्रकार | Haryana Govt Scheme |
लाभार्थी | सभी जाति के बीपीएल कार्ड धारक |
आवेदन | Online/Offline |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.haryanascbc.gov.in/ |
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल | https://saralharyana.gov.in/ |
मकान मरम्मत योजना form pdf 2023 |
यहाँ से डाउनलोड करें |
1 . परिवार पहचान पत्र।
2. जाति प्रमाण-पत्र।
3. रिहायशी प्रमाण-पत्र।
4. आधार लिंक बैंक पासबुक फोटो प्रति।
5. घर के सामने खड़े मालिक का फोटो 6”x3”।
6. जमीन रजिस्ट्री या सरपंच व ग्राम सचिव द्वारा सत्यापित लाल डोरा प्रमाण पत्र।
7. हाउस टैक्स / चूल्हा टैक्स रशीद प्रति।
8. राजमिस्त्री द्वारा सत्यापित Estimate रिपोर्ट।
9. बी पी एल राशन कार्ड फोटो प्रति दोनों साइड की।
10. आवेदक का आधार कार्ड।
11. आवेदक का पैन कार्ड
12 . मृत्यु प्रमाण पत्र यदि प्रार्थी विधवा है तो ।
13 . माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र यदि प्रार्थी अनाथ है तो।
इसे भी पढ़े :- केवल मोबाइल से 50000 रूपये का लोन मिल रहा है
डॉ बीआर अम्बेडकर मकान मरम्मत योजना form pdf 2023:-
डॉ अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के फॉर्म के लिए नीचे दिये गये लिंक को क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो।
Dr ambedkar awas navinikaran yojana form pdf haryana for village
मकान मरम्मत योजना form pdf
Dr ambedkar awas navinikaran yojana form pdf haryana for city
मकान मरम्मत योजना Old form pdf
Dr ambedkar awas navinikaran yojana form pdf
डॉ बीआर अम्बेडकर मकान मरम्मत योजना Online Apply :-
यह मकान रिपेयरिंग का फॉर्म खुद इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर ऑनलाइन करके अपने नजदीकी अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा के ऑफिस में जमा करवाना पड़ता है या किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर व अटल सेवा केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन करवा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको हरियाणा के सरल पोर्टल पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होमपेज को खुलकर आ जाएगा
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको Track Your Application/Appeal के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- इस पेज पर आपको विभाग, सर्विस एवं रेफरेंस आईडी आदि की जानकारी को दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको Check Status के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म से जुड़ी सभी डिटेल आपके सामने खुलकर आ जाएगी।
- इस तरह से आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
डॉ बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना फॉर्म पास करवाने के बदले में अगर कोई आपसे पैसों की मांग करता है तो आप FOR CORRUPTION RELATED COMPLAINTS, CONTACT AT PHONE NUMBER 1064 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
डॉ बीआरअम्बेडकर आवास योजना Helpline Number :- 0172-3968400
Timeing :- *7:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday, excluding Government Holidays)
दोस्तों, आपने इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ा इसके लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद। आशा है डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनकरण योजना के बारे में आपको सही और सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी फिर भी अगर आपका कोई सवाल रह गया हो तो आप हमें मैसेज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चलो फिर मिलते है अगली पोस्ट पर।
इसे भी पढ़े :-
मोबाइल से 50000 रूपये का लोन कैसे लें 5 मिनट में।
आधार कार्ड व पैन कार्ड से 5 लाख का लोन लें 24 घण्टे में।
अल्पसंख्यक समूदाय हेतु विदेश में पढ़ाई करने के लिए 20 लाख रूपये का शिक्षा ऋण लें।
बीपीएल कार्ड पर हर परिवार को 80000 रूपये।
Hindi News Sarkari Yojana Haryana
80000 rupya BPL Cad how to check name in bpl list haryana bpl cad par lone Haryana Sarkar bpl yojna
Balwant Singh . Ronki Ram Valmiki jati se hnu mera pash BPL ration card hai mere paas ak makan hai do diwar me damg ho gaya hai mere paas Pasha bi nahi hai kirpya meri shayta Karo
Mare pas bpl rastion card h mare ghar ki riparing karwani h mare pass rs nahi h
Merepas makan nhi h mene makan lenah
Sir merey makaan mi haalet jayda karab h Sarkar ki tarf send mujay paso ki jayda jarurat h .please help me sir
Mere paas BPL Card h
But sab k sab 80000 ke 50000 dete h sab k sab broker bne hue he
Mere ko mile ya na mile mere yeh request he ke jo 80k ke 50k dete he unke khilaf action le
Reyl me mere khud ka Ghar bhi nhi h kiraye ke Ghar me rehta hu
Hamari sari sarkare chor h. Sab beiman h. Koi bhi garibo ki sahayata nahi karta.