The Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-Kisan) Scheme is a government-run program in India aimed at providing financial assistance to small and marginal farmers in the country. The scheme was launched in February 2019, and it provides direct income support of Rs. 6,000 per year to eligible farmers in three equal installments of Rs. 2,000 each.
Under the PM-Kisan scheme, eligible farmers receive the financial assistance directly into their bank accounts through Direct Benefit Transfer (DBT). The scheme is designed to help farmers with their agricultural costs and reduce their dependence on moneylenders and other informal sources of credit.
To be eligible for the PM-Kisan scheme, farmers must meet the following criteria:
- Must be a citizen of India
- Must be a small or marginal farmer with cultivable land up to 2 hectares
- Must have a valid Aadhaar card
- Must have a bank account
The PM-Kisan scheme is a significant step towards improving the economic conditions of farmers in India and reducing rural distress. The scheme has been successful in providing financial assistance to millions of farmers across the country and is expected to have a positive impact on agricultural productivity and rural development.
आज सारा देश कोरोना महामारी से पीड़ित है। कोरोना महामारी के कारण देश के विकास की गति पूरी तरह रुक गई है। कोरोना महामारी में देश में लॉकडाउन लगाया गया था जिसके कारण सभी व्यक्तियों के रोजगार प्रभावित हुए है। बहुत से लोग बेरोजगार हो गए जिसके कारण उनको अपनी आजीविका चलना बहुत मुश्किल हो गया है। इस महामारी में सबसे ज्यादा छोटे किसान प्रभावित हुए है। देश में लगे लॉकडाउन के कारण इन किसानो की स्थिति बहुत खराब है। ये लोग पैसे ना होने के कारण फसल बोने के लिए बीज भी खरीद नहीं पा रहे है। इसलिए केंद्र सरकार इन किसानों की इस दयनीय स्थिति देखते हुए किसान सम्मान निधि योजना चलाई है। आज हम आपको केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई किसान सम्मान निधि योजना की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इस आर्टिकल में प्रदान कर रहें है, जैसे कि इस योजना की पात्रता , लाभ , दस्तावेज आदि। अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें तथा इस जानकारी को केवल अपने तक ही सीमित ना रखें , बल्कि अन्य लोगों के साथ भी बांटें ताकि सभी लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।
किसान सम्मान निधि योजना:-
भारत सरकार कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार हुए छोटे किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि योजना लागू कर रही है। ताकि छोटे किसान भी आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार छोटे किसानो को अपनी आजीविका चलाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। केंद्र सरकार ने इस योजना में लगभग 12 करोड़ किसानों को शामिल किया है। तथा इस योजना के अंतर्गत लगने वाली कुल राशि 75,000 करोड़ रूपये है।केंद्र सरकार ने अब तक 7 किस्तों का भुगतान भी कर दिया है।
किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता :-
1 वे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य जमीन है।
किसान सम्मान निधि योजना के लाभ :-
1 इस योजना के तहत भारत सरकार छोटे किसानों को एक वर्ष में 6000 /- रूपये तीन किस्तों में प्रदान कर रही है।
किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
1 आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य जमींन होनी चाहिए।
2 कृषि भूमि के कागजात होने चाहिए।
3 आधार कार्ड।
4 पहचान पत्र।
5 आई डी प्रूफ , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर कार्ड।
6 बैंक खाता पासबुक।
7 मोबाईल नंबर।
8 पते का सबूत।
9 खेत की जानकारी (खेत का आकर , कितनी जमींन है)
10 पासपोर्ट साइज फोटो।