प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना :-
आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है। कोरोना महामारी के कारण पुरे देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा था। जिसके कारण गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था। क्योकि गरीब व्यक्ति प्रतिदिन काम करके अपनी आजीविका चलाता है। लॉकडाउन में कोरोना फैलने के ड़र से कोई को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी। जिसके कारण इन लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई थी। केंद्र सरकार ने गरीब लोगों की इस स्थिति क देखते हुए मार्च 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लागू की। इस योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार का इस योजना को लागु करने का उद्देश्य 80 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाना है। ताकि कोरोना संकट में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधि :-
कोरोना संकट के चलते देश के कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन लगाया जा रहा है। जिससे गरीब लोगों के सामने फिर से रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। गरीब लोगों की इस हालत को देखते हुए केंद्र सरकार ने पिछले साल की तरह ही अप्रैल महीने से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पहले मई और जून में मुफ्त अनाज देने की घोषणा की गई थी। परन्तु बाद में जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी कि दिवाली 2021 तक मिलता रहेगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभ :-
केंद्र सरकार इस योजना के द्वारा राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त 5 किलो अनाज मुफ्त में प्रदान कर रही है।