हमारे देश में बेटों को बेटियों की अपेक्षा ज्यादा महत्व दिया जाता है तथा बेटियों को बोझ समझा जाता है। आज भी अनेक परिवारों में बेटों को विशेष सुविधा दी जाती है। जिसके कारण बेटियों को अपने ही परिवार में भेदभाव का शिकार होना पड़ता है। जिससे बेटियों में हीन भावना पैदा हो जाती है। आज भी हमारे देश में बेटों के जन्म पर खुशियाँ मनाई जाती है और बेटियों के जन्म पर सभी के मुँह लटक जाते है। कई लोग तो बेटियों को गर्भ में ही मार देने में भी पीछे नहीं हटते है। बेटियों को गर्भ में मार देना एक जघन्य अपराध एवं पाप है। कन्या भ्रूण हत्या के कारण देश में लिंग अनुपात की समस्या पैदा हो जाती है। जिसके कारण देश में लड़कियों की संख्या कम हो जायगी। हम बिना स्त्रियों के समाज की कल्पना भी नहीं कर सकते है। क्योकि मानव जाति की शुरुआत ही स्त्री से हुई है। बिना स्त्री के कोई भी अपने वंश को आगे नहीं बढ़ा सकता है। बिना स्त्री के पूरी मानव जाति का विकास रुक जायेगा। इसलिए हरियाणा सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और लिंग अनुपात को सुधारने के लिए विभिन्न योजनायें चलाती रहती है। आपकी बेटी हमारी बेटी एक ऐसी ही योजना है। जो हरियाणा सरकार ने बेटियों के लिए शुरू की है। इस योजना में बेटियों के जन्म पर परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। अतः आज हम आपको इस पोस्ट में आपकी बेटी हमारी बेटी (योजना)के विषय में जानकारी देंगे। जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है। तो आइये आपकी बेटी हमारी बेटी (योजना)के विषय में जानतें है।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की महत्वपूर्ण जानकारियां
आपकी बेटी हमारी बेटी (योजना)की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा सन 2015 में की गई थी। आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के अंतर्गत हरियाणा की उन सभी लड़कियों को जो 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी है। उनके परिवारों को हरयाणा सरकार द्वारा 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर तथा सभी परिवारों को दूसरी,तीसरी बेटी के जन्म पर हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि इस योजना का लाभ कौन-कौन से लोग ले सकते है। आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते है तथा इसके लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में मिल जायेंगे। तो आइए इस योजना की पात्रता और लाभों के विषय में जानते है।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की पात्रता :-
1. महिला
2. अनुसूचित जाति /बी.पी.एल.परिवारों में 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद पार्थ बच्ची का जन्म।
अथवा
उनकी जाति,पंथ,धर्म,आय तथा सुपुत्रों की संख्या पर विचार किए बिना 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद दूसरी बच्ची का जन्म।
अथवा
उनकी जाति,पंथ,धर्म,आय तथा सुपुत्रों की संख्या पर विचार किए बिना 24 अगस्त 2015 को या उसके बाद तीसरी बच्ची का जन्म।
लाभार्थी के जन्म से एक वर्ष के भीतर नागरिकों से प्राप्त किया जाने वाला आवेदन।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लाभ :-
21 ,000 (एक बार भारतीय जीवन बीमा में निवेश किया जाएगा) लाभार्थी की 18 वर्ष परिपक्व होना।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
1 आयु सबूत (निम्नलिखित में से कोई एक ):
* जन्म प्रमाण पत्र।
* समय पर टीकाकरण सत्यापन के लिए लाभार्थी का टीकाकरण कार्ड
2 निवास सबूत/पता सबूत/स्वामित्व सबूत (निम्नलिखित में से कोई एक ):
* राशन कार्ड।
* मतदाता पहचान पत्र।
* बिजली बिल।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवेदन:-
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए फॉर्म खुद https://saralharyana.gov.in/ पर Apply कर सकते हैं या अपने किसी भी नजदीकी सीएससी सेन्टर पर जाकर भरवा करवा सकते हैं। इसके के बारे में कोई भी सवाल या जानकारी लेना चाहते हैं तो Comment करके पूछ ले सकते हैं। हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी। आपने इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़ा इसके लिये आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।