आज देश में अशिक्षा और बेरोजगारी का बोलभाला है जिसके कारण हमारे देश की गिनती दुनिया के पिछड़े देशों में की जाती है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहें है हमारे देश में ज्यादातर बच्चे गरीबी के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते है जिसके फलस्वरूप देश में बेरोजगारी बढ़ती है सरकार ने गरीब छात्रों की आर्थिक समस्या को दूर करने तथा छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए डॉ. बी.आर.अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना शुरू की है इस योजना का लाभ उन छात्रों को पहुंचेगा जो छात्र गरीबी के कारण अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ देते है तथा शिक्षा पूरी न होने की वजह से रोजगार से वंचित रह जाते है ऐसे छात्र समाज में सम्मानजनक पद हासिल नहीं कर सकते अतः छात्रों के उज्जवल भविष्य में इस छात्रवर्ती योजना का विशेष महत्व है। तो आज हम आपको डॉ. बी.आर.अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के विषय में विस्तार से बताएँगे हम इस पोस्ट में बताएँगे कि डॉ.बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की पात्रता क्या है डॉ. बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना से कौन-कौन से लाभ होते है तथा डॉ बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना का लाभ उठाने के लिए हमे किन-किन दस्तावेजों की आवशयकता होती है तो आईए जानते है कि डॉ. बी.आर.अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
डॉ. बी.आर.अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की पात्रता
* हरियाणा का स्थायी निवासी
* वार्षिक आय रुपये 4 लाख से अधिक ना हो
* अनुसूचित जाति /पिछड़ा वर्ग
* यह मेरिट आधारित योजना है
डॉ. बी.आर.अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लाभ
मैट्रिक अथवा 10+2 अथवा स्नातक कक्षाओं में विहित अंक प्राप्त करने वाले और उच्चतर कक्षाओं में
दाखिला लेने वाले अनुसूचित जाति/विमुक्त टपरीवास जाति/घुमन्तु/अर्ध-घुमन्तु और पिछड़े वर्ग के
छात्रों को वर्गीकृत प्रोत्साहन रुo 8000/- प्रति वर्ष से रु0 12000/- प्रति वर्ष उपलब्ध है
डॉ. बी.आर.अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के आवशयक दस्तावेज
1. पहचान/नागरिकता का सबूत (कोई एक )
* आधार कार्ड
* पहचान पत्र
* पासपोर्ट
* चालान अनुज्ञिप्त
2. आयु का सबूत (कोई एक)
* जन्म प्रमाण पत्र
* मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र
* आधार कार्ड
*10 वीं/10+2 व अन्य कक्षाओं की अंक तालिकाओं की प्रति
* पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
* शैक्षणिक संस्थान के प्रधानाचार्य से उच्च कक्षा में दाखिले बारे प्रमाण पत्र
* वर्तमान स्कूल का आई0 कार्ड की प्रति
डॉ. बी.आर.अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए आवेदन:-
डॉ. बी.आर.अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए फॉर्म खुद https://saralharyana.gov.in/ पर Apply कर सकते हैं या अपने किसी भी नजदीकी सीएससी सेन्टर पर जाकर भरवा करवा सकते हैं। इसके के बारे में कोई भी सवाल या जानकारी लेना चाहते हैं तो Comment करके पूछ ले सकते हैं। हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी। आपने इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़ा इसके लिये आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।