सट्टा Satta एक तरह का जुआ है। सट्टा बहुत बड़े पैमाने पर खेला जाता है। हमारे देश में हर प्रकार का जुआ कानून की नज़रों में अपराध है फिर भी भारत में लोग इसको बड़ी मात्रा में खेलते हैं। सट्टा हमेशा कानून से छिपकर खेला जाता है। सट्टा में नुकसान होता है लेकिन उससे ज्यादा फायदा भी होता है जिसके कारण लोग इसकी तरफ आकर्षित होते हैं।
कब शुरू हुआ सट्टे का कारोबार :-
भारत में सट्टे की शुरुआत आजादी से पहले ही हो गई थी। उस ज़माने में मटके के अन्दर नंबरों की पर्चियाँ डाली जाती थीं। मटके को अच्छी तरह से हिलाकर उसमें से एक पर्ची निकली जाती थी। वही पर्ची उस दिन का नंबर होता था। आज के टेक्नोलॉजी के युग में सट्टे का खेल भी ऑनलाइन हो गया है।
सट्टा ऑनलाइन कैसे खेला जाता है सट्टा मटका:-
सट्टा वेबसाइट और एप्प के जरिये ऑनलाइन खेला जाता है भारत में गैरकानूनी होने के बावजूद यह सबसे बड़े बिजनेस में से एक है। इसको चोरी छिपे हर वर्ग के लाखों लोग खेलते है। खेलने वाले को 100 नम्बर में से किसी एक नम्बर को चुनना होता है अगर उस दिन आपका चुना हुआ नम्बर आ जाता है तो खेलने वाला जीत जाता है उसको जीते हुए पैसे दे दिए जाते हैं। सट्टा मटका दिसावर, गली, गाजियाबाद, फरीदाबाद के नाम से खेला जाता है।
सट्टा खुलने का समय :-
दिसावर :- 05 : 15 बजे सुबह
गली :- 11 : 30 बजे रात
गाजियाबाद :- 08 : 50 रात
फरीदाबाद :- 06 : 25 शाम
सट्टा मटका वेबसाइट:-
सट्टा खेलने की जानकारी के लिए कई वेबसाइट और एप्प हैं इन वेबसाइट पर सट्टा मटका के रिजेल्ट लाइव दिखाए जाते हैं। इसके अलावा कई एप्प भी हैं जिनके द्वारा नम्बर बताए जाते हैं।
इसे भी पढ़े :-
मोबाइल से 50000 रूपये का लोन कैसे लें 5 मिनट में।
आधार कार्ड व पैन कार्ड से 5 लाख का लोन लें 24 घण्टे में।
अल्पसंख्यक समूदाय हेतु विदेश में पढ़ाई करने के लिए 20 लाख रूपये का शिक्षा ऋण लें।