हमारे देश में वर्तमान में बेरोजगारी ने एक विकराल रूप धारण कर लिया है। वैसे तो बेरोजगारी सभी देशों की समस्या है। लेकिन विकसित देशो में बेरोजगारी केवल कुछ समय के लिए ही आती है। वे तुरंत ही इसका समाधान ढूंढ लेते है। लेकिन हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या काफी पुरानी है तथा इस समस्या का कोई समाधान भी नहीं हुआ है। हमारे देश में पढ़े लिखे युवक -युवतियों की संख्या बहुत ज्यादा है और नौकरियों के अवसर बहुत ही काम है। जिसके कारन बहुत से पढ़े लिखे युवक युवतियों को बेरोजगार रहना पड़ता है। हमारे देश में ज्यादातर लोग सरकारी नौकरियों को पाने की कोशिश करते रहते है। लेकिन सरकारी नौकरियों के पद सीमित होने के कारण बहुत से लोग सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं कर पाते है। जिसके कारण ये लोग भी बेरोजगारी की लाइन में खड़े हो जाते है। इस समस्या के समाधान का एक ही रास्ता है। वह है स्वयं रोजगार। स्वयं रोजगार के द्वारा ही व्यक्ति बेरोजगार की दलदल से बाहर निकल सकता है। लेकिन अब प्रश्न यह उठता है कि आर्थिक रूप से समृद्ध व्यक्ति तो आसानी से अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है। लेकिन गरीब व्यक्ति कैसे अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है। गरीब व्यक्तियों की इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार गरीब व्यक्तियों तथा श्रमिक वर्ग की वित्तीय सहायता करने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। जिससे गरीब व्यक्तियों तथा श्रमिक वर्ग को अपना स्वयं रोजगार स्थापित करने में सहायता मिलेगी। हरियाणा सरकार द्वारा औजारों की खरीद के लिए अनुदान (योजना ) चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत श्रमिक वर्ग तथा गरीब व्यक्तियों अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए औजारों की खरीद के लिए अनुदान सहायता प्रदान कर रही है। आज हम इस पोस्ट में आपको इस योजना से सम्बंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है। अतः आप इस जानकारी को ध्यान से पढ़ें तथा इस जानकारी को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें। ताकि सभी लोग इस योजना का लाभ उठा सकें और अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें। तो आईए जानते है कि इस योजना से सम्बन्धित जानकारिया क्या -क्या है।
औजारों की खरीद के लिए अनुदान (योजना )की पात्रता :-
1 कोई विशिष्ट पात्रता नहीं।
औजारों की खरीद के लिए अनुदान (योजना) के लाभ :-
1 नये तथा उपयुक्त औजार किट खरीदने के लिए कर्मकारों को अनुदान के रूप में रू0 8,000 /-भुगतानयोग्य (यह सुविधा तीन वर्ष में एक बार उपलब्ध है)
औजारों की खरीद के लिए अनुदान (योजना )के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
1 पहचान /नागरिकता का सबूत :आधार कार्ड।
2 औजारों की कीमत तथा खरीद के स्त्रोतों सहित वचनबद्धता।
औजारों की खरीद के लिए अनुदान (योजना )के लिए आवेदन:-
औजारों की खरीद के लिए अनुदान (योजना )के लिए फॉर्म खुद https://saralharyana.gov.in/ पर Apply कर सकते हैं या अपने किसी भी नजदीकी सीएससी सेन्टर पर जाकर भरवा करवा सकते हैं। इसके के बारे में कोई भी सवाल या जानकारी लेना चाहते हैं तो Comment करके पूछ ले सकते हैं। हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी। आपने इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़ा इसके लिये आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।