भारत शासन द्वारा केंद्रीय वित बजट 2018 में आयुष्मान भारत की घोषणा की गई जिसके दो मुख्य स्तंभ है देश में एक लाख हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर्स स्थापित करना एवं 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष के स्वास्थ्य बीमा कवच से जोड़ना है
आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ:-
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन को प्रथम चरण में प्रदेश के 8 जिलों में तथा 02 मेडिकल कॉलेजों में पायलट लॉन्च दिनांक 15 -08 -2018 को कर दिया गया था दूसरे चरण में पदेश के 21 जिलों में 27 -08 -2018 से तथा शेष शासकीय मेडिकल कॉलेजों में 10 -09 2018 से योजना का पायलट लॉन्च किया गया है सम्पूर्ण प्रदेश में योजना का क्रियान्वयन दिनांक 23 -09 -2018 को प्रारम्भ किया गया था
आयुष्मान भारत योजना के मुख्य पहलू निम्नलिखित है:-
1 योजना में समाजिक आर्थिक जनगणना में चिन्हित क्र० 1 से क्र० 7 वंचित श्रेणी ग्रामीण परिवार सम्मलित होंगे एवं चिन्हित व्यसाय आधारित शहरी परिवार सम्मिलित होंगे साथ ही कुछ श्रेणियों के परिवार सवतः ही समावेशित रहेंगे
2 आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत पधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत सामाजिक आर्थिक जाति गणना में चिन्हांकित लाभार्थियों के अतिरिक्त हरियाणा सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि खाध सुरक्षा में प्रदाय पात्रता पर्ची एवं अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी शामिल किया जाए आगामी समय में अन्य योजनाओं के हितग्राहियों या समाज के अन्य लोगो को भी इस योजना में शामिल किये जाने पर विचार किया जाएगा
3. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा|
4. अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं|
5. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है|
6. अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं|
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी:-
सामाजिक आर्थिक जाति गणना में चिन्हित लाभार्थियों के उपचार हेतु भारत सरकार द्वारा 60 प्रतिशत तथा राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत व्यय भार वहन किया जाएगा हरियाणा सरकार द्वारा उक्त योजना में जोड़े जा रहे लाभार्थियों के उपचार पर व्यय होने वाली 100 प्रतिशत राशि वहन की जाएगी
आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता:-
भिखारी , कूड़ा बीनने वाले,घरेलू कामकाज करने वाले ,रेहड़ी पटरी दुकानदार ,मोची ,फेरी वाले ,सड़क पर कामकाज करने वाले अन्य व्यक्ति ,सफाई कर्मी ,हैंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग आदि आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे
आवशयक दस्तावेज:-
1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड
3. मोबाईल नम्बर