विधवा महिला के लिए योजना 20000 रूपये

                      गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के लिए राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना

गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के लिए राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना पात्रता:

Join Whatsapp Group Join
Join Telegram Group Join

1 आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी हो
2 उसका नाम बी पी एल सूची के तहत नाम पंजीकृत हो व निराक्षित होना चाहिए
3 आवदेक की आयु 18 से 59 वर्ष के बीच हो
4 पति पत्नी दोनों लाभ के पात्र है यदि वे इसके लिए पात्र है
5 जीवनयापन के लिए कोई अन्य साधन ना हो
6 आवेदक जीवनोपार्जक की मृत्यु की तिथि से एक वर्ष के अंदर अंदर आवेदन प्रस्तुत कर सकता है
7 आवेदन परिवार के मुखिया द्वारा किया जाना चाहिए और यह लाभ मृतक के परिवार के ऐसे जीवित सदस्य को दिया जायगा जिन्हे जांच के बाद परिवार का मुखिया माना जायगा परिवार शब्द का अर्थ है कि पति पत्नी नाबालिग बच्चे अविवाहित बेटियाँ और आश्रित माता पिता अगर किसी महिला के माता पिता भी उसकी बेटी और दामाद के घर में रह रहे है तो उन्हें भी परिवार का हिस्सा माना जायगा

अपवाद निम्नलिखित व्यक्ति पैंशन के पात्र नहीं होंगे:

1 श्रेणी -1 एवं 2 अधिकारीयों कर्मचारियों एवं उनके समकक्ष वेतन प्राप्त करने वालों के माता पिता
2 आयकरदाता के माता पिता
3 आवेदक/ उसके बच्चे भूतपूर्व /वर्तमान सांसद /विधायक /बोर्ड/बैंक अथवा निगमों के अध्यक्ष
4 डॉक्टर वकील चार्टर्ड अकाउंटेंट आयकर परामर्शी अभियंता या वस्तुक ठेकेदार इत्यादि के माता पिता

गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के लिए राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के उपलब्ध लाभ:

20000 रूपये विधवा महिला के लिए।

गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के लिए राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के आवश्यक दस्तावेज:

1 मतदाता पहचान पत्र
2 राशन कार्ड
3 मृतक का हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
4 मृत्यु प्रमाण पत्र
5 आवेदक का मोबाईल नम्बर
6 आवेदक की दो पासपोर्ट साइज फोटो
7 आयु के प्रमाण हेतु स्कूल प्रमाण पत्र
8 अन्य दस्तावेज
पहचान /नागरिकता प्रमाण आधार कार्ड
आवेदक का बचत बैंक खाता विवरण पासबुक की फोटो कॉपी सहित
आवेदक का परिवार पहचान पत्र

गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के लिए राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के लिए आवेदन:-

गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के लिए राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के लिए फॉर्म खुद https://saralharyana.gov.in/ पर Apply कर सकते हैं या अपने किसी भी नजदीकी सीएससी सेन्टर पर जाकर भरवा करवा सकते हैं। इसके के बारे में कोई भी सवाल या जानकारी लेना चाहते हैं तो Comment करके पूछ ले सकते हैं। हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी। आपने इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़ा इसके लिये आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Join Whatsapp Group Join
Join Telegram Group Join