फेसबुक की सर्विस क्यों बंद है? फेसबुक कब शुरू होगा? Facebook Sarvices Down!
evaani
फेसबुक यूजर्स को एरर पेज (error Page) दिख रहा है या मेसेज में लिखकर आ रहा है कि ब्राउजर को कनेक्ट नहीं किया जा सकता है। वॉट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स कोई नया कंटेंट नहीं देख पा रहे हैं। साथ ही, मेसेज भेज और रिसीव नहीं कर पा रहे। Facebook के प्रवक्ता ने कहा है, ‘हम इस बात से वाकिफ हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स और प्रॉडक्ट्स तक पहुंच बनाने में दिक्कत हो रही है। हम जल्द से जल्द चीजें सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं। किसी भी तरह की असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं।’